गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

पांच फैक्ट्रियों पर छापा, दो सील एक पर होगी रासुका की कार्रवाई

ग्वालियर । एंटी माफिया एवं मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीमों ने पांच फैक्ट्रियों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। जिलाधीश सिंह भी मौके पर पहुंचकर इस कार्रवाई का जायजा लिया। उन्होंने अखाद्य एवं अमानक पदार्थों की बिक्री कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे गिरवाई नाका स्थित मैसर्स हिमानी शिवानी कैटल फीड्स के संचालक के खिलाफ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश गिरवाई थाना प्रभारी को दिए। इस दौरान दो फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया। जिलाधीश छापामार कार्रवाई को अंजाम देने वाली सभी टीमों के प्रभारियों को निर्देश दिए कि जिन-जिन फैक्ट्रियों में अनियमितताएं मिली हैं उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम सहित अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कठोर कार्रवाई की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पाकिस्तान का हुक्का-पानी बंद

  पहलगाम हत्याकांड के बाद भारत ने पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद कर दिया, अच्छा किया. पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से खदेड दिया, लेकिन क्या इसस...