गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

बदमाश दो महीने से कारोबारी के परिवार की कर रहे थे रैकी

ग्वालियर। सिंघ विहार में विनोद खटवानी के घर लूट की प्लानिंग दो महीने से तैयार हो रही थी।। इंदरगंज थाने की हवालात में बेठे लूट के आरोपियो से पुलिस सिलसिलेवार पूछताछ कर रही है। पकड़े गये बदमाश रंजीत और अजय दोनों ही नौकरी करते है। उन्होंने बताया कि दो माह पहले वो जय विलास पैलेस घूमने गये थे। इस दौरान उनकी नजर में खटवानी परिवार का फ्लेट आया। उन्होने पूरे परिवार की रैकी की , इस दौरान मालूम हुआ कि उनका अच्छा खासा कारोबार है । और घर में पैसा भी रोजाना आता है।ऐसे में घर में घुसने के लिये उन्होंने कोरियार बॉय का स्वांग रचा। किसी को शक न हो इसके लिए चार पांच लिफाफे भी खटवानी परिवार के ऐड्रेस पर तैयार किए। घर में घुसने के बाद महिला व बेटी को उन्होंने कटृटे की नोक पर कब्जे में ले लिया। जब बेटा अपना पालतू कुत्ता अंदर लेकर आया तो घबराकर भाग निकले। पुलिस आरोपियों से और भी वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भाजपा सरकार में दलित नहीं सुरक्षित, यादवों ने दलित युवक को बेरहमी से पीटकर उतारा मौत के घाट

  Aapkedwar news –अजय अहिरवार ब्यूरो चीफ  चंदेरा – भाजपा सरकार दलितों के हक और अधिकार के लिए बड़े बड़े दावे और डींगे छोड़ती है तो वहीं भाजपा...