गुरुवार, 28 जनवरी 2021

तालबेहट पूराकलां मार्ग के बीच ग्राम विजयपूरा में अनियंत्रित हो कर ट्रक पलटा

प्रवेश प्रजापति AD News 24 ललितपुर चीफ 

ललितपुर । आज तालबेहट पूराकलां मार्ग के बीच में ग्राम विजय पूरा में एक ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया जिसका नंबर UP93BT5615 है । ग्राम बसियो के द्वारा बताया जा रहा है की घटना की वारदत के तुरंत बाद ही ट्रक चालक मौके से लापता हो गया इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई जान माल का नुकशान नहीं हुआ है साथ ही ग्राम वासियों के द्वारा वताया गया की तालबेहट से पूरा कलां तक मार्ग की हालत बद से बद्तर हो चुकी है । जिस कारण इस प्रकार की घटनाये आय दिन देखने को मिलती है ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

शाही कैबिनेट बैठक से शाह क्यों हुए गायब ?

  इंदौर में मध्य प्रदेश सरकार की शाही  कैबिनेट मीटिंग  में प्रदेश के जनजाति मंत्री विजय शाह शामिल नहीं हो पाए. ऐसा क्यों हुआ इसे लेकर अब केव...