गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों के खिलाफ लंबित छोटे-मोटे आपराधिक प्रकरण वापस होंगे

ग्वालियर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में ग्वालियर जिले में भी अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों के खिलाफ लंबित छोटे-मोटे आपराधिक प्रकरणों को वापस लेने की कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित 8 छोटे-मोटे आपराधिक प्रकरणों को वापस लेने की अनुशंसा की गई है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि अनुशंसा सहित यह प्रकरण राज्य स्तरीय समिति के समक्ष भेजने का निर्णय लिया गया है। इन प्रकरणों में चार प्रकरण भारतीय वन संहिता एवं इतने ही प्रकरण भारतीय दण्ड संहिता से संबंधित हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

7 जुलाई 2025,सोमवार का पंचांग

 *सूर्योदय :-* 05:30 बजे 🌻  *सूर्यास्त :-* 19:21 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्...