बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

इसी महीने से खुल जाएंगे सभी स्कूल, कोचिंग

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। शहर के सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान इसी महीने खुल जाएंगे। गृह मंत्रालय की नई कोविड गाइडलाइन के पालन करते हुए कुछ कोचिंग क्लास खुलने लगी है तो स्कूल कुछ ही दिनों में खुलने लगेंगे लेकिन इस बार बहुत सारे बदलाव देखने को मिलेंगे जिसमें 6 घंटे की क्लास का टाइम घटाकर ढाई से तीन घंटे करना और लंच ब्रेक नहीं रखना जैसे बदलाव करने की प्लानिंग स्कूल संचालकों ने की है। वहीं शहर में कोचिंग क्लासेस भी खुलना शुरू हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

18 मई 2025, रविवार का पंचांग

आप का दिन मंगलमय हो *सूर्योदय :-* 05:39 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:05 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*...