शुक्रवार, 21 मई 2021

जेयू: आंतकवाद के विरोध में ली शपथ

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। इसके तहत जेयू के सभी शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने आतंकवाद के विरोध में शपथ ली। कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी ने यह शपथ अपने अपने कक्ष में ली।इस अवसर पर कुलपति प्रो संगीता शुक्लला, कुलाधिसचिव प्रो उमेश होलानी, कुलसचिव प्रो आनंद मिश्रा डिसीडीसी डॉ केशव सिंह गुर्जर और डीआर डॉ आइके मंसूरी मौजूद रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

19 अगस्त 2025, मंगलवार का पंचांग

*🌞सूर्योदय :-* 05:53 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:55 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर...