गुरुवार, 17 जून 2021

राहुल गांधी के जन्म दिवस पर कांग्रेस विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि 19 जून को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के 51वें जन्म दिवस पर शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके अंर्तगत जिला कंाग्रेस द्वारा कुष्ठ आश्रम में भोजन वितरित किया जाएगा, 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के विधायक डाॅ. सतीष सिकरवार द्वारा मुरार मुक्तीधाम पर 51 पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया जाएगा, युवा कंाग्रेस के अध्यक्ष हेवरन सिंह कसंाना द्वारा गरीबो को खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती रूचि गुप्ता द्वारा मास्क वितरण एवं सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा, एनएसयूआई के अध्यक्ष शिवराज यादव द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा, सेवादल के अध्यक्ष हरेन्द्र गुर्जर द्वारा नाका चंन्द्रवदनी पर माधव अंधआश्रम एवं बोहड़ापुर कुष्ठ आश्रम पर फल वितरण किए जाऐंगे, ब्लाॅक स्तर पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

9 सितम्बर 2025 मंगल वार आजा का पंचांग

  समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग *🌞सूर्योदय :-* 06:04 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:32 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके-...