शनिवार, 5 जून 2021

अच्छा पर्यावरण बनाए रखने में वृक्षों का अहम योगदान – शुक्ला

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के प्रशासनिक न्यायाधिपति एवं को-चेयरमेन उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ग्वालियर श्री शील नागू के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल रजिस्ट्रार उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर श्री विमल प्रकाश शुक्ला ने कहा कि अच्छा पर्यावरण बनाए रखने में वृक्षों का योगदान काफी अहम है। प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में भी पेड़ पौधे महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इसलिये आम जन को प्रमुखता के साथ वृक्षारोपण करना चाहिए। इस प्रकार हम अपनी आने वाली पीढ़ी को अच्छा पर्यावरण दे सकते हैं।  

विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला पंचायत परिसर में भी हुआ वृक्षारोपण 

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले भर में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कड़ी में नए जिला पंचायत भवन परिसर में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल व अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. विजय दुबे व श्रीमती ऊषा शर्मा सहित जिला पंचायत के अन्य अधिकारियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। 

जन अभियान परिषद ने विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न जगहों पर किया पौधरोपण 

 विश्व पर्यावरण दिवस पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिसद के तत्वावधान में मुरार क्षेत्र में स्थित हिन्दुस्तान ग्रुप ऑफ कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति के उपाध्यक्ष श्री शांतिसरण गौतम, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री कमल मखीजानी, जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक श्री सुशील बरुआ व जिला समन्वयक श्री धर्मेंद्र कुमार दीक्षित तथा श्री निशिकांत मोघे व सुश्री प्रीति बाजपेयी व सुश्री दीक्षा दुबे सहित हिंदुस्तान कॉलेज के स्टाफ ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। जिनमें पीपल, बरगद, नीम, अनार, नीवू, कटहल व अमरूद के पौधे शामिल हैं। लगभग 40 पौधे इस अवसर पर रोपे गए। इसी तरह भितरवार विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में भी जन अभियान परिषद द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...