शनिवार, 12 जून 2021

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह ने छावनी क्षेत्र एवं विभिन्न ग्रामों में पहुँचकर जन समस्याएं सुनीं

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर |  उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह शनिवार को मुरार विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों और छावनी क्षेत्र की बस्तियों में पहुँचकर जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने स्थानीय नागरिकों को सभी समस्याओं का चरणबद्ध ढंग से निराकरण करने के लिये आश्वस्त किया। विगत दिनों दिवंगत हुए लोगों के घरों पर इस दौरान पहुँचकर श्री कुशवाह ने शोक संवेदनाएं भी व्यक्त कीं।

    राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह शनिवार को ग्राम बेरजा, रसीदपुर, बिल्हेटी, भेलाकला व छावनी क्षेत्र की बंशीपुरा मुरार, मीरानगर मुरार, संभाजी विला कॉलोनी शहीदगेट इत्यादि बस्तियों में पहुँचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मोदी के धर्म दामाद से खफा हैं भाजपा के मुन्नाभाई

भाजपा कब किसे ' धनकड गति ' प्रदान कर दे, कहना कठिन है, लेकिन मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर यानि हम सबके मुन्नाभाई किसी से ...