गुरुवार, 1 जुलाई 2021

1 जुलाई गुरुवार को चेम्बर में सभी के लिए वेक्सिनेशन होगा

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। 1 जुलाई को कोविशिल्ड का पहला डोज लगवा सकेंगे ।

जिन लोगो ने कोविशिल्ड का पहला डोज भारतवर्ष में कही भी 8 अप्रेल तक लगवा लिया है वह सभी लोग मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स में कोविशिल्ड का दूसरा डोज लगवा सकेंगे।

केंद्र सरकार की ओर से वेक्सिनेशन पूर्णतः निशुल्क है 

पहले डोज वाले आधार कार्ड या कोई भी आईडी प्रूफ लेकर आये 

दूसरा डोज लगवाने वालो को केवल अपना मोबाइल नम्बर जो पहला डोज लगवाते वक्त रजिस्टर्ड करवाया हो लेकर आना है दूसरा डोज लगवा सकेंगे

आमजन सभी लोग इसमें लाभ ले सकेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...