रविवार, 11 जुलाई 2021

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह पुलिस अधीक्षक के साथ नई सिकरौदा चौकी के लिए जमीन देखने पहुँचे

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर |  ग्वालियर-झाँसी बाईपास पर नई पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी। यह चौकी सिकरौदा के समीप बनेगी। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने रविवार को पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुँचकर चौकी के लिए जमीन देखी। मालवा कॉलेज के समीप चौकी के लिए जगह पसंद की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री सांघी ने इस अवसर पर कहा कि यदि हाईवे के समीप स्थित खाली पड़े सरकारी स्कूल में स्थान मिल जाए तो जल्द ही नई चौकी शुरू की जा सकती है।

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने भरोसा दिलाया कि इस संबंध में वे संबंधित अधिकारियों से चर्चा करेंगे, जिससे इस क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए जल्द चौकी शुरू हो सके।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

खेल के नये सन्यासी चीकू उर्फ विराट कोहली

  हमारे चीकू और आपके चहेते क्रिकेटर विराट कोहली ने महज 36 साल की उम्र में क्रिकेट से सन्यास ले लिया. हालांकि ये उम्र सन्यास की थी नहीं, लेकि...