गुरुवार, 8 जुलाई 2021

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान जारी

 

जिले में अब तक 8 लाख 24 हजार 322 आयुष्मान कार्ड बने, कार्डधारी परिवार को मिलती है 5 लाख तक नि:शुल्क उपचार की सुविधा

ग्वालियर |  ग्वालियर जिले में भी आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 10 जुलाई को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत यह कार्ड बनाए जा रहे हैं। ग्वालियर जिले के पाँच सरकारी तथा 38 प्रायवेट अस्पतालों सहित कुल 43 अस्पतालों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। ज्ञात हो सरकार द्वारा आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत आयुष्मान कार्डधारी परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रूपए तक की नि:शुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। यह सुविधा सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ चिन्हित निजी अस्पतालों में भी प्रदान की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विभिन्न प्रतियोगिता में 67 बच्चे पुरस्कृत

एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी का आयोजन  ग्वालियर। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी द्वारा विगत दिनों में चित्रांकन प्रतियोगिता के विभिन्न...