शनिवार, 14 अगस्त 2021

ग्वालियर में नगर निगम कार्यालय पर तिरंगा लगाते समय हाइड्राेलिक मशीन टूटी, तीन की माैत, प्रभारी मंत्री घटनास्थल पर पहुंचे

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । ग्वालियर में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नगर निगम की बिल्डिंग में 60 फीट की ऊंचाई पर लगे राष्ट्रीय ध्वज की डोर बदलते समय क्रेन की ट्रॉली से चार लोग उससे सटे डाकभवन की छत पर गिर गए। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें नगर निगम के 2 कर्मचारी और डाकभवन का चौकीदार शामिल है। एक अन्य घायल हुआ है। घटना के बाद नगर निगम के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मौके पर पहुंचे प्रभारी आयुक्त मुकुल गुप्ता को आक्रोशित भीड़ में शामिल वकील मनोज शर्मा ने चांटा मार दिया।

जैक टूटने की वजह से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि जैक टूटने की वजह से क्रेन का बैलेंस बिगड़ गया, इससे ट्रॉली नीचे गिर गई। इसमें सवार चारों व्यक्ति डाक भवन की छत पर सिर के बल गिरे। इन्हें जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। इनके नाम प्रदीप राजौरिया, कुलदीप डंडौतिया और विनोद शर्मा हैं।

कर्मचारी नाराज, पुलिस तैनात की गई 

इस भवन पर नियमित रूप से झंडा लगा रहता है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस की वजह से इसकी पुरानी डोरी को बदला जा रहा था। इस घटना के बाद कर्मचारियों में काफी नाराजगी है। एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

16 अगस्त शनिवार को मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी

श्री कृष्ण जी का जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को राजा कंश की जेल में वासुदेव जी की पत्नी देवकी जी के गर्भ से सोलह कलाओं से युक्त श्री...