शनिवार, 4 सितंबर 2021

ग्वालियर कलेक्टर ने सहायक वर्ग-3 राजपूत को किया निलंबित

ग्वालियर | कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सहायक वर्ग-3 श्री रविन्द्र सिंह राजपूत को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्वालियर सिटी रहेगा तथा मूलभूत नियम 53 के तहत नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

    उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर द्वारा गत दिनों श्री रविन्द्र राजपूत सहायक ग्रेड-3 के विरूद्ध अपराध क्रमांक-129/2021 धारा-7, 13 (1) बी/13 (2) टीसी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। अपराध पंजीबद्ध होने के कारण कलेक्टर द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नोटबंदी के बाद अघोषित वोटबंदी की ओर देश

  लिखने के लिए विषय और मुद्दे कभी समाप्त नहीं होते. बीती रात मैने मप्र की राजनीति पर लिखने का मन बनाया था किंतु लिख रहा हूं बिहार की राजनीति...