मंगलवार, 21 सितंबर 2021

पेड़ पर लटकता मिला युबक का शव

     अजय अहिरवार AD News 24

चंदेरा-थाना चंदेरा पुलिस चौकी जेवर के अन्तर्गत बागारा हार मे हरकनपुरा गाँव के एक युबक का शव पेड़ पर झूल्ते हुए मिलने से पूरे गाँव मे सनसनी फैली हुई है लोगो मे भय का माहौल बना हुआ है जिसे देखने के लिये गाँव वालो की काफी भीड़ देखी गयी है

मामला जेवर चौकी के अन्तर्गत ग्राम हर्कनपुरा के बागारा हार का  है जहा गाँव के ही एक व्यक्ति उम्र 55 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह ठाकुर पिता मुन्नी सिंह ठाकुर ने अज्ञात कारणो के चलते फाँसी लगाकर कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।जानकारी के अनुसार घर मे आपसी विवाद हुआ था जिससे मृतक घर से अपनी tvs की मोटर साईकिल लेकर रात को कही गया था।जिसके बाद लौट कर नही आया।जब सुबह गाँव के लोग - बाग हार मे रोजाना  की तरह गये तो सुरेन्द्र सिंह को पेड़ पर लटका देखा और घबरा का सूचना गाँव वालो को दी।घटना को देखने गाँव वालो की भीड़ इकट्ठी हो गई । घटना स्थल पर मृतक की मोटर साईकिल भी खड़ी मिली है घटना की जानकारी पुलिस को दी गई,घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुँची जेवर चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर पन्चनामा बनाकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।अभी आत्म हत्या करने का कोई कारण पता नही चल पाया है पुलिस जाँच मे जुटी हुई है।चौकी प्रभारी श्री रेवाराम गौड़ ने बताया की अभी कारण स्पष्ट नही हो पाया है पोस्ट मर्डम रेपोर्ट आने के बाद ही कारण  पता चल पायेगा। इस मौके पर चौकी प्रभारी रेवाराम गौड़,asi मातादीन यादव,आरक्षक अर्गल मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश से संवाद क्यों नही कर रहे प्रधानमंत्री जी?

  ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ते तनाव के बीच देश, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात जानने को बेचैन है. आपरेशन सिंदूर शुरू हुए तीन दिन ...