मंगलवार, 21 सितंबर 2021

आंगनवाड़ी केन्द्रो मे पोषण अभियान हुआ संपन्न

             अजय अहिरवार  AD News 24 

हरकनपुरा- मुख्यमंत्री  के आतिथ्य मे परियोजना अधिकारी श्री प्रदीप मिश्रा के निर्देशन मे व सैक्टर सुपर वाईजर श्री स्वपनिल सैनी के मार्गदर्शन मे आज मैद्वारा मे पोषण पंचायत अभियान कार्यक्रम संपन्न किया गया इस कार्यक्रम मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के द्वारा रंगोली बनाई गई जिसके बाद बच्चो महिलाओ के पोषण के बारे मे पोषण संवाद किया गया,और लाड्ली लक्ष्मी के प्रमाण पत्र वितरित किये गये,प्रधान मंत्री मातृतव के फ़ार्म भरे गये,साथ ही मंगल दिवस मनाया गया जिसमे हित्ग्राहीयो को पोषण आहार बाटा गया।इस मौके पर सैक्टर सुपर वाईजर स्वपनिल सैनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताये पार्वती सैन,उर्मिला साहू,किरण यादव,आदी के साथ सभी सहायिका व महिलाए बच्चे मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश से संवाद क्यों नही कर रहे प्रधानमंत्री जी?

  ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ते तनाव के बीच देश, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात जानने को बेचैन है. आपरेशन सिंदूर शुरू हुए तीन दिन ...