रविवार, 26 सितंबर 2021

आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा साइकिल रैली का आयोजन

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा झाँसी किला से निकाली गई साइकिल रैली विश्राम पश्चात अपने गंतव्य स्थान राजघाट के लिये प्रस्थान कर गई। 

आज सुबह 9 बजे उक्त साइकिल रैली को मुख्य अतिथि श्री लालातेंदू मोहंती आईपीएस एडीजी/निदेशक सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। समारोह के दौरान सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर के वरिष्ठ अधिकारी एवं केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारीगण मौजूद रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बुधवार 7 मई 2025, का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:36 बजे   *सूर्यास्त :-* 18:58 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उ...