शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

ग्रीन हाइड्रोजन और सीएनजी से संचालित होने वाले ट्रैक्टर बदलेंगे मालवा के विकास की तस्वीर- केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी

देश को बनाएँगे ग्रीन हाइड्रोजन का टॉप एक्सपोर्टर

 केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा है कि इंदौर ने वेस्ट टू वेल्थ का रूपांतरण कर स्वच्छ, बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होने का मार्ग प्राप्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि इंदौर में वह क्षमता है कि यदि वह संकल्प लें तो जलवायु संरक्षण में भी नई मिसाल कायम कर सकता है। केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी गुरूवार को इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन में सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की।

केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि मालवा का क्षेत्र यहाँ के किसानों के लिए जाना जाता है। यदि यहाँ ट्रैक्टर सीएनजी से संचालित होने लगे तो न केवल किसानों को आर्थिक राहत मिलेगी बल्कि प्रदेश के विकास की गति भी दोगुनी हो जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से कहा कि आप सीएनजी से चलने वाले ट्रैक्टर का इंतजाम करें। सीएनजी पंप केंद्र सरकार आपको उपलब्ध कराएगी। यह मध्यप्रदेश में जलवायु संरक्षण के क्षेत्र में एक बहुत ही उम्दा पहल होगी।

केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि जिस तरह इंदौर में वेस्ट टू वेल्थ का रूपांतरण हो रहा है। उसी तरह से मैं इंदौर नगर निगम आयुक्त को सुझाव दूंगा कि वे टॉयलेट के गंदे पानी से ग्रीन हाइड्रोजन के निर्माण के क्षेत्र में भी कार्य करें। भविष्य में पेट्रोल और डीजल की जगह ग्रीन हाइड्रोजन से गाड़ियों को चला सकेंगे। आज भारत ऑयल के इंपोर्ट के लिए जाना जाता है, यदि हमने इस दिशा में कार्य किया तो हम भविष्य में ग्रीन हाइड्रोजन के एक्सपोर्ट के लिए जाने जाएँगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भूल जाइए पहलगाम, आइए बद्रीधाम

  घटनाएं, दुर्घटनाएं भूलने के लिए ज्यादा याद रखने के लिए कम होती हैं. आपको भी सरकार की तरह 22अप्रैल को हुए पहलगाम हत्याकांड को भूलकर अपने का...