रविवार, 10 अक्टूबर 2021

अग्रसेवा संस्थान ग्वालियर का पंचम निशुल्क अभा अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 17 अक्टूबर को

 

अग्रसेवा संस्थान ग्वालियर द्वारा आयोजित पंचम निशुल्क अखिल भारतीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 17 अक्टूबर2021 रविवार के दिन सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा  जिस पर आप जूम ऐप के माध्यम से अपने लैपटॉप मोबाइल आदि के द्वारा जुड़ सकते हैं इसे आप डायरेक्टली यूट्यूब पर भी देख सकते हैं इसके संयोजक  प्रबुद्ध गर्ग , अजय जैन ,मुकेश अग्रवाल  एवं हमारे टीम के साथी श्री राम गोयल , महेंद्र अग्रवाल , अशोक कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार अग्रवाल , डॉक्टर अरविंद मित्तल , विपिन खेतान , रवि अग्रवाल , सीताराम गर्ग  है अभी तक लगभग पूरे भारतवर्ष से 350 युवक युवतियों के बायोडाटा  प्रबुद्ध गर्ग के पास सूचीबद्ध हो चुके हैं कोई अन्य भी अग्रवाल अपने बालक बालिकाओं के बायोडाटा के लिए बायोडाटा देना चाहे तो  प्रबुद्ध गर्ग  से  मोबाइल 8319451530, whatsapp no. 9406577355 पर कर सकते हैं 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेटे से बतरस

युद्ध विराम हो गया बेटा  चोखा काम हो गया बेटा 🌹 उनकी कटी नासिका लेकिन  अपना नाम हो गया बेटा 🌹 सेना का कुल तीन दिनों में  प्राणायाम हो गया ...