भूमि पूजन किया
ग्वालियर 5 सितम्बर । ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने “आपका सेवक आपके द्वार” के तहत शुक्रवार को वार्ड-36 में घर-घर जाकर आमजन की समस्याएं सुनीं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही वार्ड-36 में 47 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया ।
श्री तोमर ने वार्ड 36 में भ्रमण के दौरान कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को भी मिले, इसके लिए यह अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह पदयात्रा हर वार्ड में दो चरणों में की जाएगी, जिससे कोई घर मिलने से ना छूट जाए। इस पदयात्रा का उद्देश्य है कि आमजन की समस्याओं का निदान उनके घर पर ही हो, जिससे उन्हें समस्याओं के निदान के लिए कहीं और चक्कर न लगाना पड़े। ऊर्जा मंत्री से तोमर ने वार्ड 36 में 47 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया । जिसमें न्यू शांति नगर पार्क के जीर्णोद्धार, गैंडे वाली सड़क बकरा मंडी पर सामुदायिक भवन निर्माण, पीएचई कार्यालय के पास सामुदायिक भवन निर्माण एवं सीसी निर्माण कार्य आदि शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें