गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021

संस्था स्तर की काउन्सिलिंग के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ

ग्वालियर ।  प्रदेश के शासकीय, स्वशासी, अनुदान प्राप्त, स्ववित्तीय एवं निजी इंजीनियरिंग संस्थानों में संस्था स्तर की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। सत्र 2021-22 में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी बीटेक एवं बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग बीई में प्रवेश के लिये संस्था स्तर की काउन्सिलिंग सीएलसी के लिये ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर की रात्रि 11:45 तक किया जा सकता है। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 अक्टूबर एवं 25 अक्टूबर की रात्रि 11:45 बजे तक इच्छुक संस्था में प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिये उपस्थित होना होगा। प्रवेश, नियम एवं विस्तृत समय-सारणी, काउन्सिलिंग प्रक्रिया की जानकारी तकनीकी शिक्षा संचालनालय की वेबसाइट पर विजिट कर प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा दूरभाष क्रमांक 0755-6720205, 2660441 पर भी संपर्क कर सकते हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भाजपा सरकार में दलित नहीं सुरक्षित, यादवों ने दलित युवक को बेरहमी से पीटकर उतारा मौत के घाट

  Aapkedwar news –अजय अहिरवार ब्यूरो चीफ  चंदेरा – भाजपा सरकार दलितों के हक और अधिकार के लिए बड़े बड़े दावे और डींगे छोड़ती है तो वहीं भाजपा...