शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021

ग्राम वीरपुरा में देखी गई कौमी एकता:भाईचारा

       अजय अहिरवार AD News  24 

 वीरपुरा - ग्राम वीरपुरा में स्थित पीर बाबा की दरगाह पर सभी धर्मों के लोग अपनी मन्नतें मांगते हैं और बाबा साहब भी उनकी मन्नतों को पूरा करते हैं यहां आए दिन बाबा की दरगाह पर लोग अपनी मन्नत लेकर आते हैं यहां कोई धर्म नहीं सभी धर्म के लोग आते हैं और अपनी मुरादे बाबा साहब के सामने रखते हैं और बाबा साहब सब पर अपना करम फरमाते हैं बाबा साहब की दरगाह पर आज सभी धर्मों के लोगों ने एकत्र होकर पीर बाबा से हिंदुस्तान में अमन चैन अमन चैन एवं  टीकमगढ़ जिले से  तमाम बीमारियां दूर हो इसकी पीर बाबा से दुआ मांगी और और वहां के सभी लोगों ने एक कुंटल की देग का आयोजन किया और प्रसाद के रूप में सभी को बाटी गई लंगर इस दौरान काफी संख्या में बाबा साहब के मुरीद मौजूद रहे वही इस दौरान भाजपा नेता बृजेंद्र सिंह यादव वीरपुरा अपने साथियों के साथ मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नेताओं से बेहतर फैसले करते हैं अफसर

  मप्र में 355 फ्लाईओवर और रेलवे ओव्हर ब्रिज की डिजाइन रद्द करने का फैसला कर लोक निर्माण विभाग के सेतु शाखा के ईएनसी शाखा के ईएनसी ने एक नया...