रविवार, 17 अक्टूबर 2021

वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान की ग्वालियर शाखा का पुनर्गठन

 रविकांत दुबे AD News 24


ग्वालियर l "वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान" की ग्वालियर शाखा का आज पुनर्गठन किया गया नई टीम की घोषणा करते हुए संस्थापक अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जैन  ने पिछली कार्यकारिणी के कार्यों-प्रयासों की प्रशंसा करते हुए नवगठित कार्यकारिणी के नेतृत्व में संस्थान के और अधिक मजबूत एवं विस्तृत होने का विश्वास व्यक्त किया । संस्थान के महामंत्री श्री संजय भार्गव  ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया । सभी उपस्थित सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं ।

आगामी दो वर्षों के लिए नवगठित कार्यकारिणी

1- *संरक्षक* श्री आर एस कुशवाह 

2- *सलाहकार* श्री यासीन मंसूरी 

3- *संयोजक* श्री हरेन्द्र सिंह जादौन 

4- *सह_संयोजक* श्री रामधुन सिंह नरवरिया 

5- *उप_संयोजक* श्री राजेन्द्र सिंह यादव 

6- *मंत्री* श्री कमल किशोर पटेल 

7- *संयुक्त_मंत्री* श्री सुरेश सिंह सिकरवार एवं श्री सुदीप कटारे 

8- *उपमंत्री* श्री कमल सिंह राजावत एवं श्री मनोज अरोरा 

9- *कोषाध्यक्ष* श्री हरिसिंह नरवरिया 

10- *संगठन_मंत्री* श्री रघुनाथ सिंह तोमर 

11- *मीडिया_प्रभारी* पं. के के तिवारी

12- *कार्यालय_प्रभारी* श्री शम्भूदयाल शर्मा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सम्यक जन कल्याण सोसायटी के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन

Aapkedwar news –अजय अहिरवार   जतारा। सम्यक जनकल्याण सोसायटी की टीम द्वारा  वृक्षारोपण शिवाजी मंदिर ताल लिधौरा हनुमान  मंदिर चंदेरा तिगैला जत...