बुधवार, 27 अक्टूबर 2021

बीएसएफ के शहीद जवानों की पत्नियों और बच्चों को जीवाजी विवि करायेगा फ्री कोर्स

       

इसके लिये जेयू और बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के बीच एमओयू आज मंगलवार को साइन किये गये। जेयू के टंडन हाल में विवि की तरफ से कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला एवं बीएसएफ की ओर से आईजी एवं संयुक्त निदेशक जेएस ओबेरॉय ने हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर कुलाधिसचिव प्रो. उमेश होलानी, डीसीडीसी डॉ. केशव सिंह गुर्जर, कुलसचिव डॉ. सुशील मंडेरिया सहित प्रो. एसके शुक्ला प्रो. अविनाश तिवारी, प्रो. जीबीकेएस प्रसाद, प्रो. जेएन गौतम प्रो. मुकुल त्ैलंग, प्रो. एसके गुप्ता आरजेआईटी की ओर से कुलसचिव डॉ. उमाशंकर शर्मा मौजूद रहे। इस एमओयू की अवधि दस वर्ष की रहेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

18 मई 2025, रविवार का पंचांग

आप का दिन मंगलमय हो *सूर्योदय :-* 05:39 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:05 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*...