सोमवार, 22 नवंबर 2021

"तानसेन समारोह-2021" -स्थानीय समिति की बैठक 24 नवम्बर को

ग्वालियर | संगीत की नगरी ग्वालियर में इस साल आयोजित होने वाले तानसेन समारोह-2021 की तैयारी के सिलसिले में 24 नवम्बर को स्थानीय समिति की बैठक बुलाई गई है। इस दिन यह बैठक संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में प्रात: 11 बजे मोतीमहल स्थित मानसभागार में होगी। स्थानीय समिति के सभी सदस्यगणों से बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मप्र की सचल कैबिनेट या तुष्टिकरण ?

मप्र में शायद सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है. यानि अमन है, चैन है. तभी तो मप्र सरकार की कैबिनेट बैठक इस बार भोपाल के बजाय इंदौर में आयोजित की गई ह...