शनिवार, 27 नवंबर 2021

जतारा एसडीएम-एसडीओपी की रेत माफियो पर बड़ी कार्यवाह 500 ट्रॉली रेत जप्त कार्यवाही से रेत माफियाओं में मचा हड़कंप

 अजय अहिरवार AD News 24


चंदेरा-जतारा एसडीएम सीपी पटेल एवं एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदौरिया द्वारा संयुक्त रुप से रेत माफियाओं पर कार्यवाही कर हड़कंप मचा दिया है पिछ्ले कई महिनो से थाना चंदेरा अन्तर्गत ग्राम मैद्वारा उपरारा हरकनपुरा मे अवैध रेत खनन का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हो पा रही थी जब इसकी जानकारी जतारा के अधिकरीयो को मिलने पर ग्राम मेदवार में छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया चंदेरा थाना अंतर्गत ग्राम मे मेन्द्वारा में काफी दिनों से अवैध रेत खनन की जानकारी सामने आ रही थी जिसके चलते एसडीएम एवं एसडीओपी द्वारा संयुक्त रूप से रात्रि में छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया कार्रवाई के दौरान एक पोकलेन जेसीबी सहित 500 ट्रॉली रेत जप्त की गई है साथ ही आरोपियों पर कार्यवाही भी की गई है प्रदेश में रेत खनन पर रोक लगी हुई है इसके बावजूद भी रेत माफियाओं द्वारा नाले-नदियों को छलनी किया जा रहा है और रेत निकाल कर अवैध तरीके से बेची जा रही है जिले की यह कार्रवाई बड़ी कार्रवाई है और रेत माफियाओं के हौसलों को नेस्तनाबूद करने वाली कार्यवाही की गई है अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि ऐसी कार्रवाई  निरंतर जारी रहेंगी और रेत माफियाओं पर नकेल कसने का काम बा दस्तूर जारी रहेगा।लेकिन सोचने की सबसे बड़ी बात ये है की इतनी बड़ी कार्यवाही होने के बाद भी मैद्ववारा के समीप लगे उपरारा हरकनपुरा मे भी दिन दहाड़े अवैध रेत खनन किया जा रहा है। रेत माफिया पुलिस-प्रशासन के बिना किसी के भय के अवैध रेत बेच रहे है माफिया पुलिस को चकमा दे रहे है फिर भी इन लोगो पर कोई कार्यवाही नही हो पा रही है।अब देखना ये है की इस कार्यवाही के बाद आगे क्या कार्यवाही करते है अधिकारी।

Ad news 24 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अमेरिका में रह रहे भारतीयों पर गाज, भारत से डाक सेवा बंद

  अगर आपके परिवार का कोई सदस्य अमेरिका में रहता है तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि भारतीय डाक विभाग 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका के लिए ज्याद...