शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

मुख्यमंत्री चौहान 11 दिसम्बर को ग्वालियर आयेंगे

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर | मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 दिसम्बर को ग्वालियर प्रवास पर आयेंगे। श्री चौहान इस दिन दोपहर लगभग 2 बजे राजकीय विमान से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे।

    ग्वालियर आगमन के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान एमआईटीएस परिसर में पहुँचकर ड्रोन मेला में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद सायंकाल 7 बजे विमानतल पहुँचकर वायुमार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

19 अगस्त 2025, मंगलवार का पंचांग

*🌞सूर्योदय :-* 05:53 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:55 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर...