सोमवार, 31 जनवरी 2022

ज्योतिरादित्य सिंधिया नागर विमानन मंत्री के पत्रों पर आयुक्त ग्वालियर संभाग ग्वालियर ने निर्देश दिए

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों को हाउसिंग बोर्ड को यदि जगह शासन से निशुल्क मिली है तो केवल विकास शुल्क लेकर भूखंड दिए जाएं यदि शासन अथवा किसी से क्रय की है तो भूखंड की आधी कीमत लेकर दिए जाएं आधी कीमत शासन देगा

   ग्वालियर l आयुक्त ग्वालियर संभाग द्वारा दिये निर्देश में कहा गया है कि अजाक्स कार्यालय एफ-6 , ओल्ड बांग्ला थाटीपुर को पुर्घनत्वीकरण योजना से मुक्त रखा जाए और निशुल्क बंगले की क्षेत्रफल को अजाक्स को आवंटित की जाए और निशुल्क बंगले की क्षेत्रफल को अजाक्स को आवंटित की जाए I

    ज्ञात रहे कि अजाक विकास संघ के कार्यवाहक प्रांत अध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र ने उक्त संबंध में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को दो पत्र सोंपे थे उन पर कार्रवाई की गई है जिस पर अजाक विकास संघ ने श्री सिंधिया जी का आभार व्यक्त किया हैl









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भरोसे का दूसरा नाम है सोफिया कुरेशी

  मै भूलकर भी सोफिया कुरैशी के बारे में न लिखता. मै जब लिखता हूँ तब लोगों की भावनाएं आहत हो जातीं हैं. ऐसा होना स्वाभाविक है, क्योंकि मै सच ...