2025-26 के लिए निर्विरोध कार्यकारिणी घोषित
ग्वालियर । सिन्धु वेलफेयर सोसायटी ने अपने गौरवशाली स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर संस्था के आगामी सत्र 2025-26 के लिए चुनाव भी संपन्न हुए, जिसमें सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। चुनाव अधिकारी श्री पीतांबर लोकवानी एवं जय जयसिंघानी और निर्मल अयलानी के मार्गदर्शन मेंनव-निर्वाचित कार्यकारिणी में निम्न पदाधिकारियों का चयन हुआ।
नवीन कार्यकारिणी
अध्यक्ष: [विजय वलेचा]
सयुक्त अध्यक्ष (धनराज दर्रा)
उपाध्यक्ष: [कन्हैयालाल
छाबड़ा]
सचिव: [मनीष सजवानी]
सह सचिव (विकास डावानी)
कोषाध्यक्ष: [अविनाश हिरानी]
समारोह में संस्था के संस्था संस्थापक स्वर्गीय श्रीचंद वलेचा के लिए 2 मिनिट का मौन धारण कर उनको श्रद्धांजलि दी गई एवं पूर्व अध्यक्षों और वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया संस्था सदस्यों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की। संस्था के पूर्व सचिव गोपाल मोटवानी द्वारा सामाजिक सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में किए गए कार्यों का भी संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया।
अध्यक्षीय उद्बोधन विजय बलेचा ने पढ़ा संस्था का साल भर का लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष अविनाश हिरानी द्वारा बताया गया संस्था के नए सह सचिव विकास डावानी द्वारा संस्था को डिजिटल रूप देने के लिए संस्था की वेबसाइट का शुभारंभ किया और संस्था की ई डायरेक्टरी लॉन्च की गई जिसमें संस्था के सारे सदस्यों की जानकारी और संस्था के कार्यक्रमों का विवरण एवं फोटो एक क्लिक में देख सकते हैं स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर संस्था में 11 नए सदस्य भी जोड़े गए इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष तुलसीदास हिंदूजा, पीतांबर लोकवानी, जय जयसिंघानी राजेश माखीजा एवं कार्यकारिणी सदस्यडॉ भीष्म जैसवानी,प्रहलाद रोहिरा, नरेन्द्र छबलानी,अमर माखीजा ,कमल विजय, रमेश जयसिंघानी, महेश कुकरेजा, आनंद भाटिया, सुभाष खुशीरामानी, मुकेश वासवानी, सुशील कुकरेजा हर्ष मोरियानी, मोनू कुकरेजा, विक्की गिदवानी, डॉ यशवन्त दुसेजा, हर्ष हेमराजनी,सुनील गेही राजकुमार जोतवानी, नरेश रामानी,आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन निवृतमान अध्यक्ष अमृत माखीजानी ने किया ।
सिन्धु वेलफेयर सोसायटी अपने सेवा कार्यों को आगामी वर्ष में और अधिक विस्तार देने के लिए प्रतिबद्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें