मंगलवार, 18 जनवरी 2022

कलेक्टर के मानवीय व्यवहार से भाव-विभोर हुई महिला

 ग्वालियर / कम्पू क्षेत्र की निवासी एक महिला अपनी समस्या लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुँची थी। वह महिला जब अपनी समस्या बता रही थी तब कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने देखा कि कड़ाके की सर्दी के बाबजूद महिला ने गरम कपड़े नहीं पहन रखे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से ताल्लुक रखने वाली इस महिला की सहृदयता के साथ उसकी बात सुनी। साथ ही मानवता का परिचय देकर अपनी जेब से पैसे निकालकर एक कर्मचारी को दिए और दुकान से नया स्वैटर मंगवाकर उस महिला को सौंपा। 

स्वाभिमानी प्रवृत्ति की इस महिला ने पहले तो स्वैटर लेने से इनकार किया पर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा बार-बार आग्रह करने पर वह स्वैटर लेने को तैयार हो गई। कलेक्टर ने महिला को भरोसा दिलाया है कि शासकीय प्रावधानों के तहत पूरी शिद्दत के साथ आपकी समस्या का समाधान भी कराया जायेगा। जिलाधीश की आत्मीयता से गदगद वह महिला प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को दुआयें देती अपने घर लौटी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भरोसे का दूसरा नाम है सोफिया कुरेशी

  मै भूलकर भी सोफिया कुरैशी के बारे में न लिखता. मै जब लिखता हूँ तब लोगों की भावनाएं आहत हो जातीं हैं. ऐसा होना स्वाभाविक है, क्योंकि मै सच ...