शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

11 मार्च को ग्वालियर का समस्त व्यापार रहेगा बंद

 हुण्डी ठग-आशु गुप्ता, उसके परिजन एवं संरक्षणदाताओं के खिलाफ एमपीसीसीआई के नेतृत्व में व्यापारी करेंगे वृहद आंदोलन

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ठगी कांड के खिलाफ 11 मार्च को ग्वालियर का समस्त व्यापार रहेगा बंद

व्यापारियों का समर्थन जुटाने के लिए चरणबद्घ रूप से बाजारों में होगा धरना/प्रदर्शन


ग्वालियर । युवा उद्यमी हर्षिल साहनी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वालों एवं हुण्डी ठग आशु गुप्ता के परिजन और संरक्षणदाताओं की गिरफ्तारी के लिए आंदोलन की रूपरेखा बनाने हेतु आवश्‍यक बैठक आज सायं 5 बजे ‘चेम्बर भवन` में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता-विजय गोयल एवं संचालन मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष-पारस जैन, कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल सहित समस्त व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि व एमपीसीसीआई के कार्यकारिणी समिति सदस्य तथा सदस्यगण उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित समस्त व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने चर्चा में सर्वसम्मति से कहा कि हुण्डी ठग आशु गुप्ता, उनके परिजन एवं उनके संरक्षणदाताओं के खिलाफ निर्णायक आंदोलन किया जाए ताकि फिर कभी किसी व्यापारी के साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी न हो और युवा उद्यमी हर्षिल साहनी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वालों को दण्ड मिल सके। बैठक में आंदोलन के संचालन के लिए संघर्ष समिति का गठन किया गया। संघर्ष समिति का संयोजक-डॉ. प्रवीण अग्रवाल तथा सहसंयोजक-वसंत अग्रवाल व शहर के समस्त व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि इस समिति के सदस्य रहेंगे।  

11 मार्च को ग्वालियर का समस्त कारोबार बंद रहेगा। बंद को सफल बनाने तथा व्यापारियों से जनसमर्थन जुटाने के लिए बाजारों में बैठकें तथा धरना प्रदर्शन किया जायेगा। शहर के प्रमुख स्थानों पर हुण्डी ठगी कांड के बड़े-बड़े पोस्टर/बैनर लगाये जायेंगे तथा व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर काले झण्डे लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

एमपीसीसीआई के नेतृत्व में व्यापारी निम्नलिखित मांगों के साथ करेंगे आंदोलन:-

1. आशु गुप्ता एवं उनके परिजन तथा उन्हें संरक्षण देने वालों को गिरफ्तार किया जाये।

2. आशु गुप्ता एवं उनके परिजन तथा उन्हें संरक्षण देने वालों की सम्पत्ति राजसात की जाये तथा राजसात सम्पत्ति की वसूली राशि को पीड़ित व्यवसाईयों को दिया जाये।

3. युवा उद्यमी हर्षिल साहनी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वालों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए।

4. एमसीएक्स एवं एमसीडीएक्स की आड़ में नंबर 2 के डिब्बे/सट्टा को पुलिस प्रशासन द्बारा बंद कराया जाये।

5. अगर कोई हुण्डी अथवा व्यापारिक लेन-देन का दोषी है तो उसके खिलाफ तत्काल एफआईआर कर, कार्यवाही की जाये।

बैठक में पूर्व उपाध्यक्ष-सुरेश बंसल, पूर्व मानसेवी संयुक्त सचिव-डॉ. प्रकाश अग्रवाल, जगदीश मित्तल, पूर्व कोषाध्यक्ष-ओमप्रकाश अग्रवाल, गोकुल बंसल सहित धर्मेन्द्र कुमार गोयल, दीपक पमनानी, माधव अग्रवाल, राकेश लहारिया, विनोद बिजपुरिया, संदीप वैश्‍य, अंकुर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, विवेक जैन, अश्‍विनी कुमार सोमानी, दीपक अग्रवाल, विजय जाजू, राजेश बांदिल मनीष, महेन्द्र साहू, प्रदीप सिंघल, श्‍याम कुमार बंसल अप्पा, संजय कुमार अग्रवाल, दिलीप पंजवानी, राजा श्रीवास्तव, दुष्यंत साहनी, मनोहर लाल भल्ला आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...