मंगलवार, 8 मार्च 2022

महाकवि भवभूति शोध व शिक्षा समिति की नई कार्यकारिणी घोषित

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर l जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में महाकवि भवभूति शोध एवं शिक्षा समिति,ग्वालियर के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का गठन किया गया। विदित है कि  सभागार में उपस्थित देशभर से आए विद्वान् एवं ग्वालियर नगर के संस्कृत मनीषी ,भवभूति समिति के सदस्य गण व अन्य उपस्थित गणमान्य सज्जनों के समक्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डा.रामगोपाल भावुक ने यह प्रस्ताव मंच से उपस्थापित किया व जीवाजी विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो.एस.के द्विवेदी के मार्गदर्शन में सर्वसम्मति से  समिति के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का निर्विरोध मनोनयन किया गया। 

समिति के पदाधिकारी निम्नानुसार हैं

अध्यक्ष - डा.बालकृष्ण शर्म‍ा

उपाध्यक्ष - डा.विष्णुनारायण तिवारी

सचिव - डा.विकास शुक्ल

सहसचिव - डा.नौनिहाल गौतम

कोषाध्यक्ष - डा.ज्योत्स्ना सिंह राजावत

संघटनमंत्री - डा.मनीष खैमरिया

इनके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों में - डा.रामगोपाल भावुक,प्रो.एस.के.द्विवेदी ,डा.कृष्णा जैन,डा.बाबुलाल मीना व डा.नरोत्तम निर्मल । 

सभागार में उपस्थित सभी संस्कृतानुरागियों नें ॐकार ध्वनि से समर्थन किया। साथ हि पदाधिकारियों ने मिलकर संस्कृत भाषा व भवभूति साहित्य को केन्द्रित कर समिति के उद्देश्य के अनुरूप कार्य करने का प्रण किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भूल जाइए पहलगाम, आइए बद्रीधाम

  घटनाएं, दुर्घटनाएं भूलने के लिए ज्यादा याद रखने के लिए कम होती हैं. आपको भी सरकार की तरह 22अप्रैल को हुए पहलगाम हत्याकांड को भूलकर अपने का...