Aapkedwar news–अजय अहिरवार ब्यूरो
टीकमगढ़ : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जाति जनगणना के युगांतकारी निर्णय के लिए उनका आभार एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि जाति जनगणना सिर्फ गिनती नहीं, मोदी सरकार का सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने वाला कदम है।
डॉ अभय प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आगामी जनगणना में जातिगत गणना को शामिल करने का ऐतिहासिक निर्णय अत्यंत स्वागतयोग्य और दूरदर्शी है। यह पहल न केवल देश के समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि समाज के हर वर्ग को न्याय और समान अवसर प्रदान करने की दिशा में भी एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगी।
डॉ अभय प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस जातिगत जनगणना पर बस राजनीति करती रही, और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने वाला ये निर्णय लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें