मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

युवा संवाद सहित अन्य विषयों को लेकर हुई बैठक

 रविकांत दुबे AD News 24

जीवाजी विश्वविद्यालय के टण्डन सभागार में शुक्रवार को सभी विभागों के विभागाध्यक्षों और समन्वयको की बैठक हुई। कुलपति प्रो अविनाश तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुलसचिव डॉ सुशील मन्डेरिया भी मौजूद रहे।

बैठक में 6 अप्रैल को होने वाले युवा संवाद , जिसमे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान छात्रों से वर्चुअली संवाद करेंगे, उसके लिए शिक्षकों व छात्रों के रजिस्ट्रेशन आदि  को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में  नैक सम्बन्धी पूरी तैयारियों के बारे में कहा गया, कि इसके लिए प्लेसमेंट, एमओयू सहित समस्त डेटा को अपडेट करने के लिए कहा गया।  बैठक में प्रो जेएन गौतम, प्रो एसके द्विवेदी, डॉ हरेंद्र शर्मा, प्रो योगेश उपाध्याय, प्रो केएस ठाकुर, प्रो डीसी गुप्ता, प्रो संजय कुमार गुप्ता, प्रो एसके गुप्ता, प्रो विवेक बापट, प्रो आइके पात्रो, डॉ स्वर्णा परमार, डॉ निमिषा जादौन, डॉ सुमन जैन सहित समस्त विभागों  के विभागाध्यक्ष व समन्वयक मौजूद रहे।

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा--

- सभी नियमित, स्थायी व आउटसोर्स कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर अलग- अलग रखा जाए।

- नैक की तैयारी के लिए आइक्यूएसी रूम में नियमित बैठकें हों।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेशक बेबाकी से झूठ बोलती है हमारी सरकार

  भारतीय संविधान की प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद जैसे शब्दों को बर्दास्त न कर पाने वाली सरकार यदि कहे कि- भारत सरकार आस्था और धर्म...