रविवार, 3 जुलाई 2022

21 प्रत्याशियो की किस्मत मत पेटीयो मे बन्द सोमवार को होगा फैसला

 अजय अहिरवार AD News 24



चंदेरा- मध्यप्रदेश भर मे चल रहे है त्रिस्तरीय पंचायतो के चुनाव,  बीते कल द्वितीय चरण का मतदान टीकमगढ़ जिले के पलेरा ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतो का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमे पलेरा ब्लॉक की जानी मानी सबसे दबंग पंचायत हरकनपुरा मे मतदान शान्ती पूर्वक सम्पन्न हुआ आपको बता दे की इस पंचायत मे दबंगो की तानासाही चलती थी दवाव मे लोग मतदान किया करते थे लेकिन इस बार सामान्य सीट आने पर पहली बार लोगो ने बिना भय के खुल के अपनी मर्जी से मतदान  किया है हरकनपुरा पंचायत मे पाँच बूथो पर मतदान सम्पन्न हुआ है। इस पंचायत मे लोग चुनाव लड़ने के लिये विरोध मे खड़े होने से घबराते थे। सामान्य सीट होने पर भी इस बार इक्कीस प्रत्यासी चुनाव के मैदान मे खड़े हुए है। सभी जातियो से सरपंच के उम्मीदवार  चुनाव के मैदान खड़े हुए है जनता ने खुलकर मतदान किया चुनाव शान्ती पूर्वक सम्पन्न हुआ। हरकनपुरा की एक बूथ पर थोड़ी गलतफहमी की वजह से विवाद की स्थिती बन गई थी लेकिन जतारा के एस आई रवि सिंह की सूझ बूझ से मामले को शान्त कराया गया और जो गलतफहमी प्रत्यासियो मे बनी थी उसे मतदान केंद्र पर ही सुलझा दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

22 सितम्बर 2025 सोमवार आज का पंचांग

समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग *🌞सूर्योदय :-* 06:10 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:16 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *...