रविवार, 3 जुलाई 2022

बम्हौरी कला मे द्वितीय चरण का मतदान हुआ सम्पन्न

 अजय अहिरवार AD News 24



बम्होरी कला--त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण मैं जनपद पंचायत पलेरा के अंतर्गत सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बम्होरीकला मैं पंचायत चुनाव जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार शांति पूर्वक चुनाव संपन्न हुए यहां पर वार्ड मेंबर सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य के लिए महिला पुरुष मतदाताओं ने अपने अपने वोट डालने के लिए बड चढ़कर हिस्सा लिया यहां पर  बूथ क्रमांक 94 से 101 आठ बूथ बनाए गए थे और यहां पर मतदाताओं की संख्या 20 वार्डों की 5253 थी जिसमे मतदाताओं के द्वारा 4064 वोट डाले गए जिसका 77.3 प्रतिशत औसत रहा यहां पर 7:00 बजे सुबह से 3:00 बजे तक का समय था जो मतदान की संख्या अधिक होने के कारण 8:00 बजे रात तक वोटिंग की गई यहां पर सभी पीठासीन अधिकारियों के द्वारा 3:00 बजे के बाद बूथौ के स्कूलप्रांगण के गेट बंद कर दिए गए थे और सभी मतदाताओं को अंदर कर दिए गए और सभी को वोट डालने के लिए पर्ची दी गई थी मतदाताओं को ऐसी गर्मी में लाइनों में खड़े रहे और वोट डालने के लिए अपना उत्साह दिखाते रहे यहां पर 12 सरपंच पद 6 जनपद सदस्य 18 जिला पंचायत सदस्य के भाग्य का फैसला मत बेटियों में बंद किया गया यहां पर पुलिस की चौक चौबंद व्यवस्था रही जिसमें एसडीओपी जतारा श्री दिलीप पांडे एसडीएम श्री संजय जैन पलेरा तहसीलदार सुश्री अवंतिका तिवारी एवं जतारा तहसीलदार एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट थाना प्रभारी जतारा त्रिवेंद्र त्रिवेदी बम्होरी कला थाना प्रभारी नीतू खटीक कनेरा चौकी प्रभारी है बृजेंद्र घोष एवं समस्त पुलिस बल  स्टाफ की शांतिपूर्ण चुनाव कराने में अहम भूमिका रही

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

22 सितम्बर 2025 सोमवार आज का पंचांग

समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग *🌞सूर्योदय :-* 06:10 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:16 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *...