मंगलवार, 30 अगस्त 2022

सागर लोकायुक्त की टीम ने टीकमगढ़ में दो अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24

 टीकमगढ़ / लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया कि टीकमगढ़ प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पूर्व में तैनात डॉ शिवेंद्र चौरसिया काफी समय पहले रिटायर हो गए थे। रिटायर होने के बाद उनका जीपीएफ, अर्जित अवकाश, मेडिकल सहित अन्य कार्यों को लेकर करीब 43 लाख रुपए के बिल का भुगतान जिला कोषालय कार्यालय से किया जाना था, जिसके एवज में जिला कोषालय अधिकारी विभूति अग्रवाल और सहायक कोषालय अधिकारी शिवराम प्रजापति द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। 

इसमें डॉक्टर चौरसिया द्वारा पूर्व में ही ₹5000 रिश्वत के रूप में बातचीत के दौरान दे दिए गए थे। लेकिन इसके बाद ₹10000 मंगलवार को देना तय हुआ और मंगलवार को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए जिला कोषालय अधिकारी विभूति अग्रवाल को पकड़ा है। इसमें सह आरोपी के रूप में सहायक कोषालय अधिकारी शिवराम प्रजापति भी शामिल है कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त सागर डीएसपी राजेश खेड़े, टीआइ मंजू सिंह सहित अन्य विशेष पुलिस स्थापना इकाई के सदस्य शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भोपाल के मछली परिवार का संरक्षक कौन?

  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तालाबों का शहर है लेकिन इसमें जो मछलियांऔर मगरमच्छ पल रहे हैं वे बडे अलग किस्म के हैं. ये मछलियां और मगरमच्छ ...