सोमवार, 12 सितंबर 2022

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा आदतन अपराधी को चोरी हुई 03 मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार किया

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ /  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस आर ससत्या के निर्देशन में चोरी के अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत  थाना कोतवाली पुलिस द्वारा  जिला अस्पताल टीकमगढ़ से चोरी गई मोटरसाइकिल एवं आरोपियों की तलाश की जा रही थी ।मुखबिर सूचना से एक आरोपी की पहचान प्रहलाद वंशकार पिता बाबू लाल वंशकार निवासी ग्राम सेराई के रूप में हुई, जिसको गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ करने पर कुल 03 मोटरसाइकिल जिला अस्पताल से चोरी की गई मोटरसाइकिल सहित बरामद की गई ।उक्त आरोपी के विरुद्ध पूर्व से थाना मोहनगढ़ एवं जतारा में अपराध पंजीबद्ध हैं।

उक्त कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र पवार, उप निरीक्षक रामसेवक,रघुराज सिंह , सउनि राहत खान ,प्रधान आरक्षक,ब्रजकिशोर,सतीशशर्मा,गजाधर,मोहन,मनोज,आरक्षक हरेंद्र,अनिल,मुकेश,अरविंद,कपिल,आनंद व एन आर एस अतुल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...