रविवार, 2 अक्टूबर 2022

महात्मा गांधी जयंती पर नशा मुक्त भारत अभियान जन जागरूकता रैली निकाली गई

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग द्वारा आज महात्मा गांधी जयंती पर टीकमगढ़ के नजरबाग प्रांगण में नशा मुक्ति जागरूकता रैली एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने रैली में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को नशा न करने और साथ ही अपने परिवार जनों को किसी भी प्रकार का नशा न करने की शपथ दिलाई। इसके बाद रैली को श्री अमित नुना, पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष विवेक चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, एवं एसडीएम श्री सी पी पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में नशा के दुष्प्रभाव बताते हुए नजरबाग से सिंधी धर्मशाला होते हुए कटरा बाजार, बैंक चौराहा, गांधी चौराहा होते हुए नजरबाग में रैली का समापन हुआ। इस दौरान रैली में  दिव्यांगजन, नगर के गणमान्य जन एवं जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूलों के छात्र छात्राएं शामिल रहे। तथा रैली में श्री आर के पस्तोर उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण, सर्व शिक्षा अभियान की डीपीसी श्री प्रकाश नायक,महेंद्र उपाध्याय,सुनील श्रीवास्तव सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...