शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

भिण्ड व अशोकनगर के जिला संयोजक निलंबित

ग्वालियर / पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं विभागीय छात्रावासों सहित सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति घोर उदासीनता बरतना जनजातीय कार्य विभाग के भिण्ड व अशोकनगर जिले के जिला संयोजकों को भारी पड़ा है। संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने भिण्ड के जिला संयोजक श्री संजय गुप्ता और अशोकनगर जिले के प्रभारी जिला संयोजक (मूल पद क्षेत्र संयोजक) को निलंबित कर दिया है। 

संभाग आयुक्त श्री सिंह ने भिण्ड व अशोकनगर जिले के कलेक्टर द्वारा दिए गए प्रस्ताव के आधार पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियमों के तहत यह कार्रवाई की है। निलंबित भिण्ड जिला संयोजक श्री गुप्ता का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय भिण्ड रहेगा और अशोकनगर के निलंबित प्रभारी जिला संयोजक को निलंबन अवधि के लिए कलेक्टर कार्यालय अशोकनगर अटैच किया गया है। निलंबन अवधि में इन दोनों जिला संयोजकों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

लूट व चोरी के आरोपी गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवरात एवं अवैध हथियार बरामद

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी जतारा के मार्गदर्शन में पुलिस की 05 टीमे की गई थी गठित  कुल मशरूका ₹ 1,85000/- व घटना में प्रयुक्त अवैध ह...