गुरुवार, 8 दिसंबर 2022

जतारा एसडीएम ने स्कूल का किया निरीक्षण माध्यम भोजन में मिली कई कमियां किया नोटिस जारी

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

एसडीम अभिजीत सिंह निरंतर स्कूलों में जाकर मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि बच्चों को मिलने वाला पोषण आहार होने उनके मुताबिक मिल सके जिसके चलते आज उनके द्वारा लारखुर्द में जाकर स्कूल पहुंचे और रसोई घर में जाकर मध्यान भोजन का निरीक्षण किया जहां पर उन्हें बच्चों को खाने वाले चावल कच्चे मिले यहां तक कि कि नमक नहीं था 1 चावलों में मट्ठा और दही की कढ़ी ना बनकर बेसन और टमाटर से कड़ी बनाई गई काफी अनियमितता पाए जाने पर समूह संचालक को एसडीएम अभिजीत सिंह ने नोटिस जारी किया



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा की कार्यवाही: जेसीएम आयशर ट्रक और एक जेसीबी लोडर वाहन किया गया जप्त

डीएफओ और एसडीओ को मुखबिर से सूचना प्राप्ति पर की गई कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जप्ती की...