मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अविनाश तिवारी एवं रेक्टर प्रो डी एन गोस्वामी ने पर्यटन व टूरीज्म विभाग का निरीक्षण किया


ग्वालियर. जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अविनाश तिवारी एवं रेक्टर प्रो डी एन गोस्वामी ने आज़ जीवाजी विश्वविधालय के पर्यटन व टूरीज्म विभाग का निरीक्षण किया, इस अवसर पर कुलपति व रेक्टर ने विभाग के अध्यक्ष   प्रो एस के द्विवेदी व प्रो राधा तोमर से नैक तैयारियों को लेकर चर्चा क़ी और तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया l            इस अवसर पर उन्होंने विभाग का फायलिकरण सही तरीके से करने के निर्देश दिए और तैयारियों को हमेशा सतत जारी रखने क़ी बात कही l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दिग्विजय सिंह का झूठ भी सच और सच भी झूठ है

  मप्र के पू्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उर्फ़ दिग्गी राजा को सुर्खियों में रहना खूब आता है. इन दिनों जब कांग्रेस हाईकमान मप्र में नये सिरे स...