सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली बम्होरी कला पुलिस ने की जप्त

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़:- बम्होरी कला पुलिस अधीक्षक  प्रशांत खरे महोदय टीकमगढ़ के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीताराम ससत्या व  एसडीओपी महोदय जतारा  अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना बम्होरी कला पुलिस द्वारा आज सोमवार दिनांक 6 फरवरी 2023 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमित चढ़ार पिता घनश्याम चढ़ार उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 5 किले का मोहल्ला पलेरा थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश को रेत का अवैध परिवहन करते हुए थाना बम्होरी कला क्षेत्र के ग्राम गोवा के गौशाला के पास से आरोपी के कब्जे से एक आयसर ट्रेक्टर मॉडल 380 रंग स्लेटी ट्रैक्टर व रेत से भरी ट्राली पुलिस ने जप्त कर थाना ले आई और अपराध क्रमांक 21/23 धारा 379 भा,द,वि.के तहत कायम करते हुए केश को पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही मैं उप निरीक्षक रश्मि जैन थाना प्रभारी बम्होरी कला, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह परिहार, आरक्षक संगम नायक, आरक्षक कमल सिंह सैंगर, रामप्रकाश अहिरवार, आरक्षक अवध किशोर चौरसिया की अहम भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें