अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी विकास संघ (अजाक विकास संघ) के प्रतिनिधि मंडल ने भारत सरकार के नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिराज सिंधिया के गवालियर आगमन पर शिक्षकों की सेवानिवृत्ति जो वर्तमान में 62 वर्ष है उसको बढ़ाकर 65 वर्ष करने एवं मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को 2004 से नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर अजाक विकास संघ के कार्यवाहक प्रांतीय अध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र के नेतृत्व मैं संघ के प्रांतीय सचिव डीके गांधी ग्वालियर के जिला अध्यक्ष गुलाब घारोन रमन अंब आदि ने श्रीमंत सिंधिया जी से चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपा गया था जिस पर श्रीमंत सिंधिया जी ने अजाक विकास संघ के ज्ञापन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई कर की गई कार्रवाई से संबंधित है सिंधिया जी को अवगत कराने का उल्लेख पत्र में किया गया है अजाक विकास संघ के प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र ने की वर्तमान में शुरू से ही स्कूल शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग तथा अन्य विभागों के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष है वर्ष 2018 से पहले मध्य प्रदेश के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष थी जिसमें 2 वर्ष की वृद्धि करते हुए 62 वर्ष कर दी गई इससे सेवा वृद्धि का लाभ शिक्षकों को नहीं दिया गया जबकि हायर एजुकेशन और मेडिकल एजुकेशन के प्रोफेसर जने शिक्षक ही माना जाता है उनकी सेवानिवृत्ति की उम्र पूर्व से ही 65 वर्ष है तो फिर अन्य शिक्षकों की सेवानिवृत्ति उम्र 65 वर्ष क्यों नहीं की जा रही इस बात पर सिंधिया जी ने आश्वासन दिया था कि मैं शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी से इस पर कार्रवाई कराने के लिए पत्र लिखूंगा अजाक विकास संघ के ज्ञापन पर मुख्यमंत्री जी को उक्त दोनों मांगो के संबंध में पत्र लिखने पर श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का अजाक विकास संघ ने बहुत-बहुत आभार माना है और धन्यवाद ज्ञापन किया है
Featured Post
रिकार्ड तोड मोदी के लिए नेहरू अब भी चुनौती !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू हैं और पीछे उनकी बेटी श्रीमती इंदिरा गांधी. मोदी जी ने श्री...

-
ग्वालियर 21 जुलाई । आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ (कसस) के संस्थापक प्रांताध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र बताया कि आदिम...
-
पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ :- बम्हौरीकलां थानाक्षेत्र अंतर्गत एक किशोर नहा...
-
ग्वालियर 22 जुलाई ।आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ (कसस) के संस्थापक प्रांत अध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र ने कलेक्टर ...
-
हमारे देश में कुछ चीजें और रिश्ते ऐसे हैं जो आदमी को गाहे-बगाहे कहीं भी, किसी भी समय और किसी भी उम्र में या तो खुद-ब -खुद याद आ जाते हैं ...
-
भक्ति और आस्था में सराबोर, कांवड़ यात्रा शुरु तो हो गई है लेकिन इस बार ये यात्रा और यात्री पहले से ज्यादा उग्र, तथा अराजक हैं. दिल्ली से हरि...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें