बुधवार, 22 मार्च 2023

नवसंवत्सर मिलन समारोह एवं सहभोज 23 मार्च को द्वारकाधीश मंदिर थाटीपुर पर

ग्वालियर। नववर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को विक्रम संवत 2080 के अवसर पर नवसंवत्सर मिलन समारोह एवं सहभोज का आयोजन आगामी 23 मार्च को किया गया है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक जय सिंह कुशवाहा के अनुसार नवसंवत्सर मिलन समारोह एवं सहभोज सायं 5 बजे से द्वारकाधीश मंदिर थाटीपुर पर प्रारंभ होगा। आयोजन समिति के जयंत शर्मा, उमेश भदौरिया, हरिओम झा ने सभी से कार्यक्रम में उपस्थिति का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पाठ्य पुस्तकों के जरिए ' हिस्ट्री ' बदलने का ' हिस्टीरिया 'I

 आजकल देश के भाग्य विधाताओं को हिस्टीरिया के दौरे फिर पडने लगे हैं. सरकार पाठ्य पुस्तकों के जरिए देश की हिस्ट्री बदलने की कोशिश कर रही है. इ...