बुधवार, 22 मार्च 2023

चंदेरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध रेत का परिवहन करते हुए एक साथ किये दो ट्रेक्टर जप्त

Aapkedwar news  ajay ahirwar 

चन्देरा- अवैध रेत खनन को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सख्त नजर आ रहा है थाना चंदेरा पुलिस के द्वारा रेत माफियो पर लगातार कार्यवाही देखने को मिल रही है पुलिस अधीक्षक प्रशान्त खरे के निर्देशन मे व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससतया जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के मार्ग दर्शन मे अवैध रेत को रोकने व रेत माफियो पर शिकंजा कसने के लिये लगातार अभियान चलाये जा रहे है आज चंदेरा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है मुखविर से सूचना मिली थी की विजयपुर नदी सिद्ध बाबा के पास दो ट्रेक्टर अवैध रेत का परिवहन कर रहे  है थाना चंदेरा पुलिस मय स्टाफ के द्वारा मौके पर दबिश दी गई तो पाया की दो टेक्टर अवैध रेत का परिवहन कर रहे है जिन्हे घेरा बन्दी कर पुलिस के द्वारा अपने कब्जे मे लिया गया चंदेरा थाना प्रभारी शैलेंद्र सक्सेना द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की आरोपी भान कुशवाहा पिता आशाराम निवासी लिधौरा के कब्जे से ट्रेक्टर पावर ट्रक 475 व आरोपी बालाराम कुशवाहा पिता गट्टू कुशवाहा निवासी लिधौरा के कब्जे से ट्रेक्टर  पावर ट्रक आल्ट 4000 रेत से भरे मय ट्राली के जप्त कर पृथक पृथक कार्यवाही की गईं है। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि  शैलेंद्र सक्सेना सउनि चतुर सिंह,आरक्षक योगेन्द्र सिंह दांगी, वेद प्रकाश शर्मा,विकाश मौवे,राजवीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पाठ्य पुस्तकों के जरिए ' हिस्ट्री ' बदलने का ' हिस्टीरिया 'I

 आजकल देश के भाग्य विधाताओं को हिस्टीरिया के दौरे फिर पडने लगे हैं. सरकार पाठ्य पुस्तकों के जरिए देश की हिस्ट्री बदलने की कोशिश कर रही है. इ...