सोमवार, 6 मार्च 2023

अनुविभागीय अधिकारी जतारा टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के माध्यम से तीन सूत्रीय ज्ञापन पत्र दिए गए

 


टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़:तमिलनाडु राज्य में विभिन्न स्थानों पर हिंदी भाषी गैर तमिल मजदूरों के साथ किए जा रहे अमानवीय कृत्य और हत्याओं के विरोध में  उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को सजा से दंडित कराने पीड़ितों के परिजनों को राशि दिलाने की मांग के लिए महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया

2... सीएम राज स्कूल जतारा को नियत स्थान पर बनवाने हेतु.

3.. सिविल अस्पताल जतारा में व्याप्त अनियमितताएं सुधार ना होने पर आंदोलन की सूचना विषयक

मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष श्री अशोक सिंह के कुशल नेतृत्व में तथा  अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उमेश यादव की प्रेरणा तथा जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुनील सागर के मार्गदर्शन में आज तीनों ज्ञापन देते हुए पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मिलकर ज्ञापन दिया

मुख्य रूप से ज्ञापन देते समय उपस्थित रहे श्री डीपी विश्वकर्मा श्री बाबूलाल रैकवार इरफान सैफी पवन सोनी श्री दुबे बेबी एवं कमलेश  नगायच. श्री राम रतन जी दीक्षित कार्यकारी अध्यक्ष टीकमगढ़ मध्य प्रदेश एवं प्रदेश कार्यालय प्रतिनिधि।।।

महामहिम राष्ट्रपति का ज्ञापन बनाने में श्री निरंजन  जी छतरपुर का सहयोग रहा उन्हें भी धन्यवाद।।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अराजकता की ओर बढता भारत, ब्रेक कौन लगाएगा?

  यदि आप भारत में हैं तो आप कानून को ठेंगे पर रख सकते हैं. किसी को भी सडक चलते पीट सकते हैं, पिट सकते हैं. कहीं भी पेशाब कर सकते हैं, कहीं भ...