रविवार, 5 मार्च 2023

पलेरा तहसील की गोशालाये बनी कमाई का जरिया

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार


पलेरा। बजरंग दल पलेरा प्रखंड संयोजक राजेन्द्र राय ने बताया है कि पलेरा तहसील की गोशालाये केवल कमाई के लिये बनी है कई बार सोसल मीडिया खबर करवाने के बाद भी पलेरा जनपद सीओ नही कर रहे कोई कार्यवाही  आज फिर देखने को मिला है कि बूदौर में  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ग्राम अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा व ग्राम संयोजक  रूपेश कुशवाहा ने बताया कि रोज गोशाला से गायों को निकल दिया जाता है जिस से किसानों की फसल चौपट हो रही है परतु जब बजरंग दल कार्यकर्तओं ने व्यवस्था बनाने को  कहा तो सरपंच रोजगार सहायक और सिक्ट्री ने बजरंग दल कार्यकर्तओं से बोला है कही भी करो शिकायत मेरा कोई कुछ नही कर सकता और आप को भी  देख लेंगे मतलब साफ है सत्ता का संरक्षण मिल रहा है वही आये दिन गौशाला में भूखी गाये दम तोड़ती नजर आ  रही है और कई बार ज्ञापन के माध्यम से भी अवगत कराया गया है परंतु प्रशासन की कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिली है आखिर क्यों इस से साफ होता है कि नीचे से ऊपर तक पूरा सिस्टम कमीसन में लिप्त है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ई-रिक्शा :खस्ताहाल सडकों पर अराजकता

मुझे पता है कि हमारी संसद में ई रिक्शा को लेकर कोई बहस नहीं करने वाला, क्योंकि हमारी संसद ब, स के लिए बनी ही नहीं है शायद. इसीलिए ई रिक्शों ...