पुलिस पैट्रोलिंग सख्ती से की जाये तथा असामाजिक तत्वों पर रखी जाये कड़ी नजर
जिले में होली, शब-ए-बारात, रंगपंचमी आदि त्यौहार मनाये जाने के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित
Aapkedwar news -अजय अहिरवार
*टीकमगढ़, 05 मार्च 2023/* कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होलिका दहन, शब-ए-बारात तथा आगामी त्यौहार मनाये जाने के संबंध में शांति समिति बैठक आयोजित की गई। बैठक में 7 मार्च को होलिका दहन तथा शब-ए-बारात, 8 मार्च को होली, 9 मार्च को भाईदूज एवं 12 मार्च को रंग पंचमी का त्यौहार जिले में आपसी सद्भाव से मनाये जाने तथा कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री द्विवेदी ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी त्यौहार आपसी सद्भाव एवं शांति से मनायें। उन्होंने कहा कि होलिका दहन बिजली के तारों के नीचे नहीं करें, होली पर हरे भरे वृक्ष न काटंे, लकड़ी की जगह गोबर के कण्डों का उपयोग करें। कण्डे गौशालाओं से निर्धारित राशि जमा कर प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान लोग नशा करके उत्पात नहीं करें। उन्होंने कहा कि समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति आम लोगों को इस हेतु समझाइश दें। उन्होंने कहा कि पुलिस पैट्रोलिंग सख्ती से की जाये तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये, जिससे असामाजिक तत्व समाज में त्यौहारों के दौरान आपसी सद्भाव एवं शांति में खलल न डाल सकें। उन्होंने निर्देशित किया कि धुरेड़ी के दिन पानी की सप्लाई की समुचित व्यवस्था बनाई जाये। साथ ही बिजली की व्यवस्था भी सुचारू रूप से की जाये। उन्होंने कहा कि होलिका दहन तथा शब-ए-बारात एक साथ हैं, जिला प्रशासन त्योहारों के अवसर पर पूर्ण रूप से सतर्क रहेगा। सभी लोग त्यौहार आपसी सद्भावना एवं सहिष्णुता के साथ मनायें।
उप पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम ससत्या ने कहा कि होलिका दहन के चिन्हित स्थानों एवं आम चौराहों पर पुलिस बल मुस्तैदी के साथ तैनात रहेगा। उन्होंने सभी धर्म सम्प्रदायों के व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए शांति एवं भाईचारे के साथ त्यौहार मनाए जाने की अपील की। अवैध शराब आदि विक्रय की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान एसडीएम टीकमगढ़ श्री सीपी पटेल ने बताया कि शहर में 46 स्थानों पर बड़े स्तर पर होलिका दहन किया जायेगा, इन स्थनों विशेष ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि नजरबाग प्रांगण सहित प्रमुख होलिका दहन स्थलों पर पानी के टेंकर रखे जायेंगे। साथ ही फायर ब्रिगेड तैयार रखे जायेंगे तथा नगर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार में कीचड़, पेंट, जले हुए मोबिआयल व अन्य खतरनाक रसायन का उपयोग नहीं किया जाये, यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।
बैठक में सभी धर्म, सम्प्रदाय के लोगों से शालीनता से भाई-चारे के साथ सभी त्यौहार मनाए जाने की अपील की गई। साथ ही बैठक में उपस्थित विभिन्न सम्प्रदाय के गणमान्य नागरिकों से त्यौहारों के मनाये जाने के संबंध में प्रशासन से सहयोग हेतु सुझाव मांगे गये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री पीएस चौहान, सीएमएचओ डॉ. पीके माहौर, तहसीलदार श्री आरपी तिवारी, संबंधित अधिकारी, समाज सेवी, पत्रकारगण तथा समिति सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें