गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

थाना परिसर में शांति समिति बैठक का आयोजन

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार


टीकमगढ़:- बम्होरी कला के थाना परिसर में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी मुस्लिम त्यौहार ईद उल फितर चांद देखने पर 22 अप्रैल 2023 को मनाया जाएगा वही 22 अप्रैल को हिंदू त्यौहार भगवान परशुराम जयंती का त्यौहार को देखते हुए थाना प्रभारी रश्मि जैन की अध्यक्षता में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि दोनों त्योहारों को देखते हुए सभी हिंदू मुस्लिम भाईचारे के साथ मनाएं किसी भी प्रकार की त्योहारों के प्रति अभद्र टिप्पणी ना की जाए यदि किसी ने भी भाईचारे सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की  उसको बख्शा नहीं जाएगा और शिकायत आने पर उसके प्रति कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

इस बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिक डॉक्टर हाजी शेख याकूब, हाफिज कारी जाविर रजा कादरी, शेख हमीद, बृज किशोर मिश्रा, विष्णु पाठक, उदित नारायण तिवारी , मनीष गंगेले, गुड्डू कटारे एवं समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

लूट व चोरी के आरोपी गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवरात एवं अवैध हथियार बरामद

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी जतारा के मार्गदर्शन में पुलिस की 05 टीमे की गई थी गठित  कुल मशरूका ₹ 1,85000/- व घटना में प्रयुक्त अवैध ह...